शिक्षक दिवस पर दिग्विजय ने दिलाया कमलनाथ को कांग्रेस का वादा

Thursday, Sep 05, 2019-10:38 AM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वन मंत्री उमंग सिंघार से मतभेद के बाद प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम कमलनाथ को एक बार फिर से कांग्रेस का वादा याद दिलाया है। उन्होंने शिक्षक दिवस के बहाने सीएम कमलनाथ को कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में किए वादों को याद दिलाया और उन्हें पूरा करने की सलाह दी।

दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को अपने ट्विटर पर लिखा, 'शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं। अतिथि शिक्षकों व अतिथि विद्वान शिक्षकों से कांग्रेस वचन पत्र में किए गए वादों को हमें पूरा करना है। मुझे विश्वास है माननीय मुख्य मंत्री कमल नाथ जी कांग्रेस वचन पत्र में किए गए हर वचन पूरा करेंगे।'

बता दें कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में राज्य के अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया था। कांग्रेस ने कहा था कि वह सत्ता में आने के तीन महीने के अंदर शिक्षकों को नियमित करेगी। इससे पहले कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस करके नियमित शिक्षकों की तरह अतिथि शिक्षकों को भी नियमित करने की घोषणा की थी।इस निर्णय में दिग्विजय सिंह की भी अहम भूमिका थी।

PunjabKesari

सिंह ने कहा था कि 90 दिनों के अंदर अतिथि शिक्षकों को नियमित किया जाएगा। लेकिन कांग्रेस को सत्ता में आए आठ महीने का समय गुजर चुका है लेकिन वह अभी तक अपना वादा पूरा नहीं कर पाई है। इसी कारण दिग्विजय ने शिक्षक दिवस के मौके पर कमलनाथ को इसकी याद दिलाई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News