पहली रात छोटी बहन और अगली रात बड़ी बहन एक ही जगह जहरीले नाग का शिकार! परिवार सदमे में गांव खामोश!

Saturday, Sep 06, 2025-09:11 PM (IST)

सतना (MPDESK): मध्यप्रदेश के सतना से एक बडी ही दुखद और दिल को हिला देने वाली खबर सामने आई है।जिसने भी ये खबर सुनी वो हैरान तो रह गया लेकिन दिल भी टूट गया। दरअसल  एक सांप ने 24 घंटे में ही दो सगी बहनों को डसकर मौत के आगोश में लिटा दिया। जहां परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पडा है, वहीं एक ही घर में दो बहनों का दुखद अंत भी हो गया।

इस पूरी हृदय विदारक घटना में  स्तब्ध करने वाली बात ये है कि  एक ही जहरीले नाग ने दोनों बहनों को एक ही जगह पर काटा। महज कुछ घंटों में ही दो बेटियों के खोने से जहां परिवार सदमे में है वही माता-पिता का तो समझो संसार ही खत्म हो गया है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

PunjabKesari

ये सारा मामला सतना के छीन्दा खम्हारिया खुर्द गांव का ही है। जमीदार साहू की दो बेटियों को 24 घंटों के अंदर ही सांप ने मौक की नींद सुला दिया। अलग-अलग रात में सांप ने पहले छोटी बेटी और फिर बड़ी बेटी को डसा। परिवार ने बताया कि गुरूवार रात 10 साल की बेटी सपना को सोते वक्त सांप ने डस लिया था । अभी  सपना की मौत से परिवार सदमे में ही था कि शुक्रवार रात 17 साल की बड़ी बेटी को भी उसी जगह सांप ने काट दिया। परिवार वालों को तो समझ ही नहीं आया कि 24 घंटों में ही ये क्या हो गया।

एक ही सांप के दोनों बच्चियों को डसने की आशंका!

जानकारी ये भी सामने आ रही है कि  दोनों  बेटियों को डसने वाला सांप एक ही है और घर में कहीं छिपा हुआ है। लेकिन अभी तक भी बेटियों को मौत देने वाला सांप पकड़ा नहीं जा सका है । लिहाजा इस घटना को जानकर हर कोई सन्न है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News