सुहागरात पर दुल्हन ने रोका फौजी पति को, फिर रखीं 4 हैरान कर देने वाली शर्तें!

Wednesday, Nov 19, 2025-04:40 PM (IST)

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ वेस्टर्न कमांड में तैनात एक फौजी ने अपनी पत्नी और उसके परिजनों पर धमकी, ब्लैकमेलिंग और मारपीट जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। फौजी पति का कहना है कि उसकी पत्नी 50 लाख रुपये की डिमांड कर रही है और मना करने पर वह और उसके रिश्तेदार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

फौजी देवेंद्र राजावत अपनी बुजुर्ग मां के साथ पुलिस की जनसुनवाई में पहुँचा और अधिकारियों से कहा — मैं राजा रघुवंशी नहीं बनना चाहता, मेरी और मेरी मां की जान खतरे में है।

पहली ही रात दुल्हन ने रखीं 4 शर्तें

देवेंद्र राजावत ने बताया कि शादी हुए अभी छह महीने भी नहीं हुए हैं, लेकिन सुहागरात की रात ही पत्नी वंदना चौहान ने “संबंध बनाने से मना” कर दिया और 4 शर्तें रखीं—

4 साल तक बच्चा नहीं होगा।

देवेंद्र की माँ के नाम की संपत्ति उसके नाम की जाए।

शादी घरवालों ने जबरन कराई है, यह उसने खुद स्वीकारा।

उसकी मर्जी के बिना देवेंद्र कोई भी बड़ा फैसला नहीं लेगा।

देवेंद्र के मुताबिक, शादी की पहली ही रात वंदना ने साफ कह दिया था कि वह यह शादी नहीं चाहती थी।

3 दिन बाद ही छोड़कर चली गई पत्नी

देवेंद्र ने बताया कि शादी के सिर्फ तीन दिन बाद वंदना उन्हें छोड़कर घर से भाग गई। काफी प्रयासों के बाद वह मई 2025 में उसे वापस घर लाए, लेकिन कुछ ही समय बाद वह फिर से अपने जीजा के साथ चली गई।

फौजी के मुताबिक,

उनकी ड्यूटी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लगी थी, तभी वंदना एक बार फिर घर छोड़कर चली गई।
वह अपने जीजा कमल किशोर तोमर, भाई (जो आगरा में दरोगा है), और अन्य परिजनों के साथ मिलकर धमकियाँ दे रही है।

देवेंद्र की माँ से मारपीट करने तक की घटना हो चुकी है।

देवेंद्र का दावा है कि उनके पास वंदना और उसके परिवार के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, जिनके आधार पर उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

फौजी की गुहार – जान-माल की सुरक्षा दी जाए

जनसुनवाई में देवेंद्र ने कहा कि उसकी पत्नी और उसके रिश्तेदार लगातार 50 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। माँ-बेटे को जान का खतरा है और आरोपी उसे फँसाने की साजिश रच रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पूरा प्रकरण इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News