वेलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़े ने उठाया खौफनाक कदम, ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या
Friday, Feb 14, 2025-07:29 PM (IST)

बिलासपुर : आज दुनियाभर में ‘वेलेंटाइन डे' मनाया जा रहा है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई थी और ‘वेलेंटाइन डे' पर साथ में जान दे दी।
दरअसल, यह घटना परसदा रेल लाइन की बताई जा रही है। जहां पर प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी है। इस दौरान दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन गुजरने के बाद दोनों के शरीर के कई टुकड़े बिखरे हुए दिखाई दिए। वहीं पूरा मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। दोनों के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।