ई सेवा केन्द्र से आरोपी गिरफ्तार, टिकतों के दामों में करता था बड़ा हेरफेर

Saturday, May 28, 2022-04:37 PM (IST)

(अम्बिकापुर) जय प्रकाश एक्का: अंबिकापुर में रेलवे टिकट की हेराफेरी करने वाले एक शख्स को रेलवे पुलिस ने शहर के ई सेवा केन्द्र से गिरफ्तार किया है। इधर आरोपी लंबे समय से टिकटों में हेराफेरी करके अधिक कीमत पर ग्राहकों को बेचा करता था। बिलासपुर मंडल के सहायक सुरक्षा आयुक्त विवेक शर्मा ने बताया कि आरोपी आकाश कुमार सिंह जो अंबिकापुर के साई रेसीडेंसी भगवानपुर में रहता था। जिसकी शिकायत रेलवे विभाग को लगातार मिल रही थी।

PunjabKesari

आरोपी ने कड़ाई से पूछताछ में खोले राज

शिकायत के आधार पर रेलवे प्रभारी निरीक्षक एस खलखो और अपराध गुप्तचर शाखा के सीएस मिश्रा नें अपनी टीम के साथ अम्बिकापुर के ई सेवा केन्द्र पर दबिश दी। जब टीम ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। इसी के साथ ही आरोपी के पास से करीब 4 लाख के यात्रा टिकट को बरामद किया है।

कोर्ट में आरोपी को पेश करेगी जांच टीम  

इधर रेलवे पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ 143/179 रेल अधिनियम धाराओं में मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं गुप्तचर शाखा के अधिकारी ने बताया कि इसके तार दूसरे राज्य से मिले हैं। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है आगे और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News