बरातियों और घरातियों के विवाद में एक की मौत, 14 पर FIR, कोतवाली पुलिस ने निकाला घरातियों का जुलूस
Tuesday, Nov 29, 2022-05:12 PM (IST)

बलौदाबाजार(अशोक टंडन): बालौदाबाजार पुलिस का सिंघम अवतार देखने को मिला। जहां बलौदाबाजार पुलिस ने घरातियों की खातिरदारी करने के जुलूस निकालकर दर्जन भर से अधिक अपराधियों की बारात निकाली। इस दौरान एसडीओपी सुभाष दास और डीएसपी अभिषेक सिंह मौजूद रहे।
दरअसल रविवार की रात मुंगेली से बलोदाबाजार बारात आई थी। इस दौरान बरातियों और घरातियों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट एक बराती की मौत हो गई। फिर क्या था कोतवाली पुलिस ने अपनी खातिरदारी शुरू की और इस मामले पर नाबालिग बालक समेत 14 लोगों की गिरफ्तारी की गई। साथ ही पुलिस ने उनकी खातिरदारी के लिए गार्डन चौक से लेकर थाने तक जुलूस भी निकाला और दोबारा ऐसी घटना दोबारा ना हो अपराधियों के ऊपर पुलिस का दबदबा बना रहे इसलिए यह किया गया।