शिवपुरी जिला अस्पताल में मरीज की मौत,परिजनों ने हंगामा कर डॉक्टर को घेरा

Monday, Oct 07, 2024-04:13 PM (IST)

शिवपुरी। (भूपेंद्र शर्मा): मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला अस्पताल में रविवार की रात एक मरीज की मौत हो गई। उसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे हंगामा के बाद पुलिस की समझाइश पर परिजन शव लेने को राजी हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के संजय कॉलोनी में रहने वाले सुरेश रजक को घबराहट होने पर परिजन उसको अस्पताल लेकर पहुंचे थे। 

PunjabKesariलेकिन वहां किसी ने मरीज को ढंग से अटैंड नहीं किया और आधा घंटा बाद मरीज की मौत हो गई। मौत के बाद आधा घंटा तक अस्पताल में हंगामा होता रहा। पुलिस के पहुंचने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद कार्रवाई की बात की तो परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव घर ले गए। आपको बता दें कि परिजनों ने ट्रामा सेंटर में हंगामा करते हुए डॉक्टर को घेर लिया था,पुलिस ने दरवाजे पर जैसे तैसे परिजनों को रोक लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News