अनूपपुर में दीवार गिरने से मजदूर की दर्दनाक मौत, वेंकटनगर गांव में नाली निर्माण के दौरान हुआ हादसा

Wednesday, Sep 25, 2024-01:36 PM (IST)

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत वेंकटनगर में नाली निर्माण के दौरान दीवार गिरने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई, आपको बता दें कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वेंकटनगर में वार्ड क्रमांक 7 से वार्ड क्रमांक 9 तक पंचायत नाली निर्माण कार्य करा रही है निर्माण कार्य के दौरान मंगलवार को वार्ड क्रमांक 9 निवासी जनार्दन प्रसाद उपाध्याय की दीवार के पास खुदाई करते समय हिरईया सिंह मलबे में दब गए। 

PunjabKesariतत्काल उनको अस्पताल ले जाया गया लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वेंकट नगर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, पुलिस का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान बाउंड्री वॉल गिरने से मजदूर मलबे में दब गया और उसकी मौत हो गई, मामला दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News