बुरहानपुर में ट्रेन की चपेट में आया युवक हुई दर्दनाक मौत, घर से निकला था मजदूरी करने
Wednesday, Oct 16, 2024-12:58 PM (IST)
बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में बहादुरपुर गांव का रहने वाला युवक ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई है। 45 साल का शांताराम मंगलवार को घर से मजदूरी करने के लिए निकला था, लेकिन शाम को रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला है, बुधवार को मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार शांताराम मंगलवार की दोपहर खाना खाने के लिए घर पर नहीं आया था।
शाम को कुछ लोगों ने उसका शव रेलवे पटरी पर देखा पटरी पार करते समय हादसा होने की संभावना जताई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।