करंट लगने से बुजुर्ग किसान की हुई मौत, मोटर पंप चालू करते समय हुआ हादसा
Monday, Oct 14, 2024-11:11 AM (IST)
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में आने वाले थरेट थाना क्षेत्र में खेरीदेवता में एक किसान को करंट लग गया। आपको बता दें की घटना रविवार शाम की है, किसान खेत पर मोटर पंप चालू करने के लिए गया हुआ था। इस दौरान यह हादसा हो गया, पुलिस ने मामला दर्ज कर सोमवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
शंकर सिंह राठौर खेड़ी देवता का रहने वाला था और खेत पर सिंचाई के लिए मोटर पंप चालू करने गया था। तार जोड़ते समय उसको करंट लग गया जब काफी देर बाद परिजन खेत पर पहुंचे तो इस मामले का खुलासा हुआ, लेकिन जब तक किसान की मौत हो चुकी थी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामला दर्ज किया गया।