जबलपुर में करंट लगने से युवक की मौत,दिवाली से पहले घर की साफ- सफाई के दौरान हुआ हादसा

Monday, Oct 21, 2024-11:33 AM (IST)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में घर की पुताई करने के दौरान एक युवक को करंट लग गया कुंडम थाना क्षेत्र की यह घटना है, मृतक का 5 साल का बेटा और छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अटल चौक के पास दीपक विश्वकर्मा का परिवार रहता है, दिवाली से पहले घर में दीपक साफ-सफाई कर रहे थे। दीपक पहली मंजिल पर काम कर रहे थे इस दौरान उनको करंट लग गया दीपक के पास ही उनका 5 साल का बेटा दीपांशु खेल रहा था बच्चा भी करंट की चपेट में आ गया।

दीपांशु की आवाज सुनते ही दीपक के छोटे भाई चिंटू मौके पर पहुंचे भाई और भतीजे को बचाने की कोशिश में चिंटू को भी करंट लग गया। तत्काल पड़ोसियों ने 108 एम्बुलेंस बाघराजी चौकी पुलिस को सूचना दी, घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां पर दीपक को मृत घोषित कर दिया गया, दीपक लोहे का पाइप पकड़े हुए थे। इसकी चपेट में 11 केबी की बिजली की लाइन आ गई इस वजह से यह हादसा हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News