करंट लगने से चित्रकूट नगर परिषद के कर्मचारी की मौत, होर्डिंग हटाते समय हुआ हादसा

Sunday, Oct 13, 2024-11:46 PM (IST)

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में चित्रकूट नगर परिषद के कर्मचारी की रविवार को करंट लगने से मौत हो गई है। नगर परिषद के स्टाफ ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है, लेकिन बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में करंट लगकर मौत होना पाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्रकूट नगर परिषद में शिव प्रकाश साहू कार्यरत था और शिव प्रकाश की रविवार को ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मौत हो गई।

 रविवार को चित्रकूट में स्फटिक तिराहा पर लगे पोस्टर और बैनर निकालते समय उसे करंट लग गया। तत्काल जानकी कुंड अस्पताल शिव प्रकाश को ले जाया गया यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शव को मझगवां पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ,बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम में करंट लगने से मौत की बात सामने आई है।चित्रकूट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News