मुरैना में बारिश के बीच गुमठी पर गिर गया पेड़, चार लोग दबे, एक की दर्दनाक मौत

Friday, Sep 13, 2024-11:31 AM (IST)

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में माता बसैया थाना क्षेत्र में एक पेड़ अचानक चाय की गुमठी पर गिर गया ,जिससे गुमठी पर मौजूद चार लोग पेड़ के नीचे दब गए, उनमें से एक व्यक्ति की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना गुरुवार की है, प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिले में सुबह से ही बारिश हो रही थी। बारिश के दौरान माता बसैया थाना के ठीक सामने एक पेड़ जड़ से उखड़कर अचानक चाय की गुमठी पर गिर गया। 

PunjabKesariचाय की गुमठी पर मौजूद चार लोग पेड़ के नीचे दब गए थे और मौके पर चीख - पुकार मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों को मुरैना जिला अस्पताल ले जाया गया, यहां पर इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई है तीन लोग घायल हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News