खंडवा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की लापरवाही, सांप के काटने के बाद युवक को नहीं मिला इलाज, हुई मौत
Wednesday, Mar 26, 2025-02:44 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की लापरवाही बढ़ती ही जा रही है। जहां एक युवक मंगलवार की शाम 4 बजे से भर्ती किया था। लेकिन रात 11 बजे तक भी कोई डॉक्टर उपचार के लिए देखने तक नहीं आया जिसके चलते युवक की मौत हो गई। उसके बाद ग्रामीणों ने आक्रोश जताया और ड्यूटी डॉक्टर पर कार्रवाई की शिकायत कलेक्टर से की। बता दें कि शहर से सटे ग्राम नगचुन में मंगलवार को जितेंद्र हिरवे पिता चेतराम 25 वर्ष खाना बनाते समय लकड़ी निकालने गया था। इस दौरान जितेंद्र को सांप ने काट लिया , परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे साथ ही ग्रामीणों ने एक बोतल में सांप भी पकड़ कर लाए ताकी डॉक्टरों को बता सके कि कितना जहरीला जंतु है जिससे तत्काल युवक को उपचार मिल सके।
इधर युवक की हालत बिगड़ती जा रही थी। ग्रामीण परेशान हो रहे थे ग्राम के सरपंच सौरभ चौरे ने बताया कि अस्पताल में स्टाफ नर्स ही मौजूद थी। ड्यूटी डॉक्टर नदारद थे, बार - बार ग्रामीण डॉक्टरों को बुलाने की जिद करते रहे, लेकिन 4 बजे से मरीज गंभीर हालत में होने के बावजूद कोई भी डॉक्टर उपचार के लिए उपस्थित नहीं हुआ।
आखिरकार रात 11 बजे युवक ने दम तोड़ दिया, उसकी मौत की पुष्टि करने भी कोई डॉक्टर नहीं आ पाया ड्यूटी नर्स ने परिजनों से कहा कि युवक कि मौत हो चुकी है। इसके बाद ग्रामीणों ने डॉक्टरों की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध जताया और जिला कलेक्टर से लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है। उसके बाद बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।