हरदा में भीषण सड़क हादसा,ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत

Friday, Oct 11, 2024-10:57 AM (IST)

हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में आने वाले हंडिया थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार की शाम को जिला अस्पताल लाया गया यहां शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। 

PunjabKesariअस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक दोस्त थे और पचोला गांव के रहने वाले थे, दोनों युवक बाइक से अपने गांव से रेलवा की तरफ जा रहे थे ऊंटपड़ाव और डोंगरी घाट के बीच बनी एक पुलिया पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी, इसके बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। सिर में चोट लगने से दोनों युवकों की मौत हो गई इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News