जावद में ट्रैक्टर और कार में हुई जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, दो लोग घायल
Thursday, Mar 13, 2025-12:35 PM (IST)

जावद। (सिराज खान): मध्य प्रदेश के जावद में बीती रात्रि में डीकेन के पास कार और ट्रेक्टर की आमने - सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें कार सवार नीलेश पिता शंकरलाल धाकड़ निवासी राणाखेड़ा की मौत हो गई है। वहीं सुरेश धाकड़ निवासी उमर और शौकीन धाकड़ निवासी राणा खेड़ा घायल हो गए हैं। जिन्हे जिला चिकित्सालय लाया गया डीकेन पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को रोड़ के बिच से हटाया।
पुलिस ने पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया है। आपको बता दें की उक्त मार्ग के इसी स्थान पर पूर्व में भी बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं, कई लोग इसी स्थान पर अपनी जान गंवा बैठे हैं, यहां अक्सर दुर्घटना होती है मगर प्रशासन ने कभी इस ब्लैक स्पॉट पर ध्यान नहीं दिया और लोगों की जान जा रही है. इस दुर्घटना में तो ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए कार भी चकनाचूर हो गई है।