बेटे ने कार से उड़ाया, घायल के जख्म पर मरहम लगाने अस्पताल पहुंची BJP विधायक

Monday, Dec 08, 2025-12:08 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा से भाजपा विधायक कंचन तनवे के पुत्र की कार से एक बाइक सवार युवक कलीम घायल हो गया। कलीम का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। घायल युवक का हालचाल जानने के लिए विधायक कंचन तनवे अपने पति मुकेश तनवे के साथ अस्पताल पहुंची। उन्होंने घायल से बातचीत की और डॉक्टरों से इलाज की स्थिति के बारे में जानकारी ली। साथ ही डॉक्टरों से बेहतर इलाज करने का अनुरोध भी किया।

मीडिया से बातचीत में विधायक कंचन तनवे ने कहा, “बेटा घर से शोरूम जाने के लिए गया था, गाड़ी की सर्विसिंग कराने के लिए, लेकिन यह हादसा हो गया। कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। भगवान की कृपा रही। मुझे जैसे ही खबर मिली, मैं अस्पताल आई। घायल युवक को मामूली चोटें आई हैं, उनकी रिपोर्ट सब नॉर्मल है। मेरा बेटा भी सुरक्षित है।

PunjabKesariबताया गया है कि यह घटना शनिवार रात पंधाना रोड, सब्जी मंडी के पास हुई। बाइक सवार कलीम के पैर में चोट आई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। कार में खंडवा विधायक कंचन तनवे के पुत्र लक्की तनवे भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News