खैरागढ़ में शराब लेने पहुंचे दो पक्षों में चले चाकू, युवक गंभीर घायल

Monday, Dec 02, 2024-03:07 PM (IST)

खैरागढ़। ( हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में शराब की दुकान में उस समय हड़कंप मच गया जब शराब लेने पहुंचे दो पक्षों में विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि चाकूबाजी हो गई। दरअसल ग्राम दैहान निवासी संजय वर्मा शराब लेने खैरागढ़ के शराब दुकान पहुंचे थे, तभी वहां उनका किसी से विवाद हो गया और अज्ञात युवक ने उन्हें चाकू मार दिया।

PunjabKesariजिससे संजय वर्मा बुरी तरह से घायल हो गया, वहां मौजूद लोगों ने 112 की मदद से संजय को सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। इस मामले में एक नाबालिग को पुलिस ने पकड़ लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News