नदी में डूबने से 9वीं के छात्र की हुई मौत ,एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर निकाला शव

Wednesday, Sep 25, 2024-09:41 PM (IST)

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में माधव नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक 9वीं के छात्र की नदी में डूबने से मौत हो गई है। आपको बता दें 6 छात्र स्कूल के हाफ टाइम के बाद स्कूल से कटाए घाट में नहाने के लिए गए थे, इस दौरान एक छात्र डूब गया और तत्काल इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को दी गई, सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची यहां पर एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू शुरू किया, 2 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान नदी में डूबे छात्र के शव को निकाला गया।

PunjabKesari माधव नगर थाना प्रभारी अनूप सिंह से मिली जानकारी के अनुसार हर्षित तिवारी डायमंड स्कूल में पढ़ता था और बुधवार को हाफ टाइम के बाद वह अपने दोस्तों के साथ नहाने नदी में चला गया था। नहाने के दौरान हर्षित तिवारी नदी में डूब गया, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और डूबे छात्र की तलाश की गई, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया 2 घंटे बाद उसके शव को बाहर निकाल लिया गया है अभी मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News