इंदौर में दर्दनाक हादसा, अचानक हैंड ब्रेक लगाने से कार उछलकर दो बाइक सवारों पर गिरी, महिला की मौत

Friday, Oct 04, 2024-09:03 AM (IST)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में महू - इंदौर रोड़ पर एक तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने अचानक हैंड ब्रेक लगा दिया, इससे कार अनियंत्रित हुई और उछलकर पलटी खाते हुए पहले एक बाइक को चपेट में लिया फिर दूसरी बाइक को भी चपेट में ले लिया, इस हादसे में बाइक सवार दंपत्ति घायल हो गए हैं। अस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंच गई थी परिजनों ने बताया है कि उमेश और प्रियंका अमावस पर एक परिवार के यहां कार्यक्रम में शामिल होकर महू से इंदौर जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ है।

 इस हादसे में महिला के पति को भी चोट आई है लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। राजेंद्र नगर स्थित निजी अस्पताल में इलाज के दौरान प्रियंका ने दम तोड़ दिया पुलिस ने गुरुवार को जिला अस्पताल में महिला का पोस्टमार्टम कराया सूचना पर किशनगंज थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी, कार चालक का अभी पता लगाया जा रहा है पलटी हुई कार को रोड़ से हटाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News