मंडी में 1-2 रुपए किलो बिक कर रहा किसान का प्याज, बोले- कर्ज में डूब गए, स्कूल फीस भी नहीं भर पा रहे, अगली पीढ़ी को खेती से दूर रखेंगे
Tuesday, Dec 02, 2025-08:00 PM (IST)
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : खंडवा मंडी में इन दिनों प्याज की बंपर आवक हो रही है। मंडी परिसर में जहां नजर डालेंगे वहां आपको प्याज देखने को मिलेंगे। लेकिन प्याज का भाव ने किसानों की आंसू निकलना शुरू कर दिया है। कमजोर और गिरी किस्म की प्याज 1 रुपए से 2 किलो बिक रही है तो वहीं अच्छी प्याज 10 रुपए से 15 प्रति किलों बिक रहे हैं। ऐसे में अब किसानों का कहना है इसमें तो लगत भी नहीं निकल पा रही है। बच्चों की स्कूल की फीस नहीं भर पा रहे।

पहले सोयाबीन खराब, मक्का के दाम कम और अब प्याज से भी निराशा है। किसान कर्ज में डूब था जा रहा है। अगर यही हाल रहे तो फिर अगली पीढ़ी को खेती से दूर करना किसान की मजबूरी हो जाएगी। वही मंडी के प्याज व्यापारियों का कहना है कि 15 से 25 हजार प्याज के कट्टे प्रतिदिन मंडी में आ रहा है। गिरा प्याज 2 तो अच्छा प्याज 20 रुपए किलो तक बिक रहा है। वही खंडवा का प्याज महाराष्ट्र, यूपी, बिहार, पूर्वांचल, बंगाल सहित विदेशों तक जाता है।

बता दें कि, एक जिला एक उत्पादन में खंडवा में प्याज की फसल शामिल है। उसके बाद भी अन्नदाताओं को प्याज किस तरीके से रुला रहा है। इसका नजारा आप साफ देख सकते हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसान अपनी उपज को लेकर सड़कों पर उतरा हो, कई बार बड़े बड़े आंदोलन भी हुए हैं, सरकार भी बदली पर अन्नदाताओं का हाल अभी भी नहीं बदले।

