CM बघेल बोले- छत्तीसगढ़ आज भी नौजवान है...भाजपा बोली- 4 साल से भर्तियां ठप्प है, युवाओं को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है
Tuesday, Nov 01, 2022-12:46 PM (IST)

रायपुर(सत्येंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ को बने हुए आज 22 साल हो गए हैं और छत्तीसगढ़ के 22 सालों को लेकर सियासत हो रही है। सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ को नौजवान छत्तीसगढ़ कह रहे हैं और उनका कहना है कि अब 3-4 सालों में रोजगार, शिक्षा, संस्कृति को लेकर जो आगे बढ़े हैं। छत्तीसगढ़ में इसको लेकर आगे बढ़ेंगे तो छत्तीसगढ़ देश की अग्रणी राज्य में शामिल होगा।
छत्तीसगढ़ को आज 22 साल हो गए हैं और इसलिए आज के दिन को हम छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के रूप में मना रहे भाजपा के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि बिलासपुर में छत्तीसगढ़ के युवाओं को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा। कांग्रेस की नीतियां 4 साल में ऐसी रही है कि 4 साल में सभी भर्तियां ठप पड़ी है। रोजगार को लेकर भी सरकार भ्रम फैला रही है। सरकार को सरकारी भर्तियां सुनिश्चित करनी चाहिए जो अभी ठप पड़ी है।