कार से कुचला था कोबरा, बचाने के लिए एक घंटे तक किए ऑपरेशन, लगे 25 टांके

9/27/2018 5:48:25 PM

उज्जैन: शहर में कोबरा सांप को बचाने के लिए बुधवार को डॉक्टर ने एक घंटे तक ऑपरेशन किया। सड़क पर कार से कुचलने और सरियों से टकराने से सांप के शरीर में दो अलग स्थानों पर दो से पांच इंच के कट लग थे। सांप को 25 टांके लगाए गए और मरहम-पट्टी की गई।

अब वन विभाग की टीम सात दिन तक सांप की निगरानी करेगी। तीन दिन तक उसे खाने के लिए कुछ नहीं दिया जाएगा। इसके बाद थोड़ा खाना देंगे। एक सप्ताह बाद उसे जंगल में छोड़ देंगे। पशु चिकित्सालय में एक डॉक्टर और पांच सहकर्मियों ने उसका ऑपरेशन किया।

PunjabKesari

वन विभाग की रेस्क्यू टीम को बुधवार सुबह सूचना मिली कि विक्रम नगर क्षेत्र में एक सांप घायल अवस्था में पड़ा है। टीम मौके पर पहुंची। वन्य जीव विशेषज्ञ विवेक पगारे उसे पकड़कर पशु चिकित्सालय ले गए। जहां डॉ. पवन माहेश्वरी ने ऑपरेशन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Related News