जशपुर में उरांव नृत्य महोत्सव का आयोजन, एक साथ झूमे 15 हजार से ज्यादा लोग

Wednesday, Nov 09, 2022-01:20 PM (IST)

जशपुर(योगेश यादव): ईसाई आदिवासी महासभा द्वारा एक दिवसीय उरांव नृत्य महोत्सव का कार्यक्रम जशपुर में आयोजित किया गया जिसमें लगभग 15 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। यह कार्यक्रम 8 नवंबर 2022 को अंबिकापुर में आयोजित होने वाला था लेकिन किसी कारण से यह कार्यक्रम अंबिकापुर में स्थगित हो गया।

PunjabKesari

इस कार्यक्रम के द्वारा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के उद्देश्य से इस उरांव नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें एक साथ लगभग 20 हजार लोग नृत्य करते दिखाई देने थे।

PunjabKesari

ईसाई आदिवासी महासभा के जशपुर जिला अध्यक्ष वाल्टर कुजूर ने बताया कि यह कार्यक्रम अंबिकापुर में होने वाला था लेकिन वहां कैंसल होने के बाद समाज के लोगों ने इस कार्यक्रम को जशपुर जिले में आयोजित किया। जहां पूरे जिले से लगभग 15 हजार से अधिक लोग शामिल हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News