आर्मी मेन बनकर टायर मंगवाए, ऑनलाइन की 53 हजार की ठगी, क्यूआर कोड व्हाट्सएप पर डाउनलोड करते ही निकाले रूपए

Wednesday, Jan 04, 2023-03:40 PM (IST)

उज्जैन(विशाल सिंह): उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र में टायर का व्यापार करने वाले व्यापारी को एक शातिर ठग ने चार टायर मंगवाकर जाल में फंसाया और ऑनलाइन फ्रॉड कर कुल 53 हजार से अधिक की चंपत लगा दी। आरोपी ने टायर का पेमेंट करने के लिए आर्मी का ऑनलाइन चेक का हवाला देकर क्यू आर कोड स्केन करवाया और एक के बाद एक तीन बार पेमेंट निकाल कर कुल 53 हजार निकाल लिए।

PunjabKesari

बजरंग नगर निवासी हर्ष जायसवाल की कृषि उपज मंडी के सामने जय महाकाल टायर के नाम से टायर की दुकान है। सोमवार को अज्ञात व्यक्ति ने अपने आप को आर्मी मेन बताकर स्कॉर्पियों कार के चार टायर खरीदने के लिए कॉल किया। सौदा हो जाने पर उसने टायर देवास रोड के नागझिरी स्थित संसार पब्लिक स्कूल भेजने का कहा। हर्ष ने चार टायर ऑटो में लोड कर नागझिरी के स्कूल में भेज दिए। स्कूल के बाहर खड़े ऑटो वाले ने हर्ष को फोन लगाकार बताया की आटो वाला 15 मिनिट से खड़ा है लेकिन टायर लेने कोई नहीं आया। जिस पर व्यापारी ने उक्त नंबर पर फोन लगाया फ़ोन पर कहा कि मैं बाहर नहीं आ सकता हूं। आप टायर का पेमेंट ले लो मैं एक आर्मी का बार कोड भेज रहा हूं इस को स्केन करते ही पेमेंट हो जाएगा। इसके बाद हर्ष द्वारा उक्त बार कोड स्केन करते ही उसके खाते से 9 हजार रुपए निकल गए।

PunjabKesari

क्यूआर कोड भेजकर तीन बार में निकाली राशि

आगर रोड के व्यापारी को शातिर ठग ने अपना शिकार बनाया। बदमाश ने टायर का पैमेंट करने के बहाने क्यूआर कोड देकर 53 हजार रुपए से अधिक की ठगी की है। सोमवार को हुई घटना के बारे में हर्ष ने बताया कि आरोपी ने कहा था कि आर्मी के स्केन चेक से टायर लेकर वहीं पैमेंट कर देगा। इसी के चलते उसने क्यूआर कोड भेजा स्केन करते ही पहले 9 हजार रुपए उड़ गए। इसके बाद जब उसे इस बारे में कहा तो उसने बताया कि गलती से मेरे पास आ गया है।

PunjabKesari

व्हाट्स पर स्केन नहीं किया फिर भी 44 हजार निकल गए

आरोपी ने 9 हजार निकालने के बाद हर्ष से कहा कि टायर का पेमेंट वापस करना है। इसलिए एक बार कोड व्हट्सएप पर भेज रहा हुं। इसे डाउनलोड कर स्केन कर लेना। हर्ष ने इस बार कोड को डाउनलोड तो किया लेकिन स्केन नहीं किया। इसके बाद भी दो बार बारकोड से 22-22 हजार रुपए निकल गए। इस तरह व्यापारी के साथ कुल 53 हजार रुपए से अधिक की ऑनलाइन ठगी हो गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News