इंदौर में पालरेचा परिवार ने पर्यावरण पर बनी हुई विश्व की सबसे बड़ी राखी भगवान गणेश को की अर्पित

Monday, Aug 19, 2024-11:08 AM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): पूरा देश आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाने में जुटा है वहीं इंदौर में एक ऐसा परिवार है जो हर साल खजराना गणेश मंदिर में विश्व की सबसे बड़ी राखी अर्पित करता है, इस साल भी पालरेचा परिवार ने पर्यावरण पर बनी हुई राखी भगवान गणेश को अर्पित की है आपको बता दें पालरेचा परिवार पिछले 20 सालों से इस परंपरा का निर्वाहन कर रहा है, नियमानुसार वह विश्व में अब तक सबसे बड़ी राखी हाथ से निर्मित करता है।

PunjabKesari
 उसके बाद रक्षा बंधन के दिन विश्व प्रसिद्ध इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भगवान श्रीगणेश को अर्पित करता है। इस पूरे मामले को लेकर खजराना गणेश मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि रक्षाबंधन का दिन है, भक्तों की भीड़ लगी हुई है। साथ ही खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश को राखी बाँधने के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई है, वहीं पालरेचा परिवार नियमानुसार विश्व की सबसे बड़ी राखी बनाकर लाए हैं और खजराना गणेश भगवान को अर्पित की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News