ग्वालियर में पंडित विष्णु कांत शर्मा ने की संविधान रथ की शुरुआत, बोले- महापुरुषों पर टिप्पणी करने वाले मानसिक रोगी

Wednesday, Oct 15, 2025-06:19 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन) : ग्वालियर में आज गांधीवादी संगम के अध्यक्ष संविधान कथावाचक पंडित विष्णु कान्त शर्मा ने गांधी अंबेडकर प्रार्थना रथ शुरू किया जिसका उद्देश्य संविधान जनजागृति और ग्वालियर हाईकोर्ट संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी प्रतिमा स्थापित कराना है। कथावाचक पंडित शर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा दस्तावेज सहित विधिवत स्थापित हो रही थी लेकिन अनावश्यक रूप से भेदभाव नफ़रत करने वाले वकीलों द्वारा विवाद खड़ा कर बाबा साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। जिला न्यायालय में लठ्ठ टंगवाना और फिर संविधान निर्माता कोई और है ये झूठ फैलाया जा रहा है। उसके संबंध में शहर भर में जनजागृति अभियान और प्रार्थना की जाएंगी।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि हमारे देश के किसी भी महापुरुष के विषय में आपत्तिजनक टिप्पणी करना या उनका अपमान करना यह बहुत ही निंदनीय है और जो इस तरह की बात करता है, वह मानसिक रूप से बीमार है। उसे भेदभाव की, नफरत की, ऊंच नीच की बीमारी हो गई है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि संविधान रूपी दवा से ठीक हो जाए जिससे ग्वालियर में सदभावना प्रेम भाईचारा आ सके।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि बाबा साहब का सन्देश शिक्षित बनो, संविधान पढ़ो और संघठित रहो और अहिंसा का पालन करों रहा है। “ देश में संबसे ऊंचा पद भारतीय संविधान का है।  इसमें हर समस्या का समाधान है। गांधी का सन्देश सत्य, अहिंसा और राष्ट्रनिर्माण के सप्ताह में हर रविवार 5 घंटे सामजिक सेवा के कार्य और संविधान कथा का आयोजन रहा है। बता दें कि गांधी अंबेडकर प्रार्थना रथ जनजागृति अभियान अहिंसा के मार्ग से बाबा साहब की प्रतिमा सहसम्मान लगने तक जारी रहेगा और हर घर संविधान,घर-घर संविधान पहुंचाना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News