परवेज खान ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, रास्ते में मिले 2 लाख रुपए लौटाए

7/21/2021 6:42:21 PM

जबलपुर(विवेक तिवारी): जबलपुर निवासी परवेज खान ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है और पड़े मिले 2 लाख रुपये लौटा दिए। थाना प्रभारी लार्डगंज  प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि  सोमवार को नवीन कुमार जैन उम्र 50 वर्ष निवासी रामेश्वरम कालोनी कोतवाली ने आकर बताया कि विनीत टाकीज के पास स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक से 5 लाख रूपये निकालकर पिट्ठू बैग में रखकर, पड़ाव सब्जी मण्डी पहुंचा, जहां देखने पर पता चला कि पिट्ठू बैग मे रखे 5 लाख रूपयों में से 2 लाख रूपये कहीं गिर गये हैं। ढाई लाख रूपये कहीं गिर जाने की सूचना से कन्ट्रोलरूम के माध्यम से शहर के सभी थानों में पैट्रोलिंग मोबाइलों से सूचित किया गया कि यदि कोई व्यक्ति 2 लाख रूपये लाकर जमा करता है तो तत्काल थाना लार्डगंज को बतायें साथ ही नवीन कुमार जैन द्वारा बताए गये मार्ग में लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये।

PunjabKesari

इस दौरान पतासाजी के लिए सोमवार को लार्डगंज थाने के सामने सानिया फुटवेयर के मालिक शेख अब्दुल अपनी दुकान मे काम करने वाले परवेज अली उम्र 18 वर्ष निवासी नया मोहल्ला को लेकर आये एवं बताये कि परवेज अली को गिरे हुए 2 लाख रूपये मिले हैं। तुरंत नवीन कुमार जैन को सूचित कर थाने बुलाया गया एवं मिले 2 लाख रूपये वापस लौटाये गये। नवीन जैन ने परवेज अली की ईमानदारी की प्रशंसा  करते हुए परवेज अली को खुशी-खुशी नगद इनाम देकर सम्मानित भी किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News