पशुपतिनाथ को बंधेगी 9 फीट लंबी राखी, 6 साल पहले मंदसौर की महिला ने बनाया था भाई
Thursday, Aug 15, 2019-10:48 AM (IST)

मंदसौर: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ही रक्षाबंधन भी मनाया जाएगा। लेकिन मंदसौर में कुछ अलग ही अदाज में रक्षाबंधन मनाया जाएगा। इस बार पशुपतिनाथ को 9 फीट लंबी तिरंगा राखी बांधी जाएगी। आपको बता दें कि मंदसौर की निर्मला गुप्ता ने पशुपतिनाथ को 6 साल पहले भाई बनाया था तभी से वे हर साल अलग अलग डिजाइन की राखी बांध रही हैं।
निर्मला गुप्ता ने पशुपतिनाथ को इस बार तिरंगे के रूप में राखी बांधेगीं, जिसमें भारतमाता के चित्र के साथ कांच, मोती, रुद्राक्ष और जरी का भी उपयोग किया है। राखी पर वंदेमातरम् के साथ जय जवान-जय किसान भी लिखा है। उन्होंने बताया कि करीब 27 दिन से रोज राखी बनाने के लिए वे समय निकाल रह हैं।