''सिंहस्थ में 100 करोड़ अतिरिक्त खर्च हुए 2 महीने के अंदर शुरू होगी जांच''

Tuesday, Jul 23, 2019-06:22 PM (IST)

भोपाल: कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि उज्जैन में वर्ष 2016 में अप्रैल-मई में हुए सिंहस्थ मेले में 100 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च हुए हैं। कमलनाथ सरकार दो महीने के अंदर इनकी जांच करवाएगी। दरअसल पीसी शर्मा कांग्रेस के ही विधायक विनय सक्सेना के प्रश्नों के उत्तर दे रहे थे।

PunjabKesari, Madhya Pradesh news, Bhopal News, Ujjain news, sinhastha kumbh, Scam, Additional expenditure, Congress, PC Sharma, allegations, BJP

प्रश्नकाल के बीच विधायक विनय सक्सेना ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'सिंहस्थ में कुल 327 करोड़ रुपए का बजट था लेकिन वहां पर 100 करोड़ रुपए अतिरिक्त में खर्च किए गए'। जिसके जवाब में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि दोनों स्थानों पर अलग-अलग अधिकारियों के अलग-अलग कार्य हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 100 करोड़ रुपए के अतिरिक्त खर्च के मामले में दो महीने के अंदर जांच कराई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

vijay kumar

Related News