politics on children: बच्चों को राजनीति का खिलौना बना रहे हैं सीएम शिवराज सिंह चौहान: पीसी शर्मा

Monday, May 23, 2022-04:07 PM (IST)

भोपाल (विवान तिवारी): कांग्रेस नेता पीसी शर्मा (pc sharma) ने आंगनबाड़ी में जाकर बच्चों को खिलौने बांटे। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भोपाल (bhopal) के आंगनवाड़ी केंद्र 741 सुनहरी बाग वार्ड 32 में खिलौने बांटकर बच्चों की हर जरूरत पूरी करने पर जोर दिया। पीसी शर्मा (pc sharma) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chuohan) पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति करके बच्चों को राजनीति का मुख्यमंत्री शिवराज खिलौना बना रहे हैं। 

PunjabKesari

सीएम शिवराज के राज में कितने बच्चे बेसहारा: पीसी शर्मा 

कांग्रेस नेता ने कहा कि कल मुख्यमंत्री ठेला लेकर खिलौना जुटाने निकलेंगे, तो हम भी गरीबी और परेशानी की मार झेल रहे बच्चों को लेकर ठेले पर निकलेंगे और बताएंगे कि आप के राज में किस तरीके से बच्चे और गरीब परेशान हैं। 17 साल के शासन के अंदर किस तरीके से गरीबी, बेरोजगारी के चलते मध्य प्रदेश में बच्चों के खिलौने भी नसीब नहीं हो रहा है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News