मंत्री सिंधिया को जन्मदिन की बधाई देना विजयवर्गीय को पड़ा महंगा, हंसते हुए फोटो को देख लोगों का भड़का गुस्सा
Thursday, Jan 01, 2026-05:05 PM (IST)
(डेस्क): कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का इंदौर में जहरीला पानी पीने से मरने वालों पर दिए गए बयान ने पूरे देश में तहलका मचाया है। कैलाश के इस गैर जिम्मेदाराना और अभद्र व्यवहार की हर ओर आलोचना हो रही है। राजनीतिक विरोधियों से लेकर आम लोगों को मंत्री का ये जवाव और रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आया है।

वहीं इन सबके बीच अब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की हंसती तस्वीर को देखकर लोगों के पारे को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। इस तस्वीर से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं, और कैलाश की काफी आलोचना कर रहे हैं।
दरअसल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने X पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक तस्वीर सांझा की है। इस तस्वीर में सिंधिया और कैलाश दोनों हंसते नजर आ रहे हैं।
सिधिंया को बधाई देते हुए उन्होंने लिखा है- शुभ जन्मदिन, केंद्रीय मंत्री एवं मेरे मित्र श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. आप सदा स्वस्थ रहे दीर्घायु हो, बाबा महाकाल से यही कामना है
हंसती हुई तस्वीर यूजर्स को नहीं आई पसंद

बस इसी पोस्ट को लेकर लोगों ने कैलाश पर तीखे हमले किए हैं और इंदौर मौतों को लेकर उनकी संजीदगी पर सवाल उठाए हैं। एक तरह से यूजर्स ने कैलाश को आइना दिखाने की कोशिश की है। यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं। एक यूजर लिखते हैं कि गंदगी से भरा पानी पीने से तकरीबन 8 लोगों की मृत्यु हो गयी, सैंकड़ों अस्पतालों में हैं लेकिन मंत्री जी को महाराज को जन्मदिन की बधाई देनी है। पब्लिक के सवाल को घंटा बताना है। लिहाजा यूजर्स की ट्रोलिंग से समझा जा सकता है कि कैलाश की गैर जिम्मेदाराना बात और अब ऐसे माहौल में हंसते फोटो को पोस्ट करना उन्हें बिल्कुल रास नहीं है।

