पन्ना - अमानगंज मार्ग के रमपुरा बैरियर के पास दिखा बाघ, राहगीरों ने बनाया वीडियो

Saturday, Nov 30, 2024-01:42 PM (IST)

पन्ना। (टाइगर खान): देश दुनिया में पन्ना टाइगर रिजर्व को बाघों की बढ़ती हुई संख्या के लिए जाना जाता है। यहां एक सैकड़ा के करीब बाघ की संख्या हो चुकी है, यही कारण है कि अब पर्यटकों के साथ-साथ राह चलते लोगों को भी बाघों के दीदार आसानी से हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ शनिवार को पन्ना-अमानगंज घाटी में देखने को मिला। जहां राहगीरों के वाहनों के पहिए उस वक्त थम गए, जब अचानक राहगीरों को सड़क पार करते हुए एक बाघ दिखा, कुछ समय के लिए तो राहगीर बाघ को देख कर हैरान हो गए थे।

PunjabKesariफिर किसी राहगीर ने बाघ का सड़क क्रॉस करते हुए वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि बाघ के सड़क पार करने के बाद राहगीर वहां से निकल सके। हालांकि यह कोई पहली बार नही है, अक्सर ही पन्ना-अमानगंज घाटी में मॉर्निंग वॉक पर जाते हुए एवं उक्त मार्ग से निकलने वाले राहगीरों को सड़क क्रॉस करते बाघों के दीदार होते रहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News