PFI के 70 से 75 कार्यकर्ता चिंहित, इंटेजिलेंस विंग के प्रमुख रजत सकलेचा ने दिए लगातार कार्रवाई के संकेत
Wednesday, Sep 28, 2022-07:33 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): पीएफआई पर करवाई के बाद इंदौर पुलिस के इंटेलीजेंश विंग के प्रमुख रजत सकलेचा ने पीएफआई के कार्यकर्ताओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहने के संकेत दिये हैं। पीएफआई के 70 से 75 कार्यकर्ताओं को चिंहित किया गया है। बैन लगने के बाद इनकी भूमिका की जांच के लिए इन कार्यकर्ताओं को चिंहित किया गया है। आरोप है कि जकात के नाम पर चंदा लिया जाता था।
खरगोन दंगे और सीए एनआरसी सहित अन्य जगहों पर पीएफआई के कार्यकर्ताओं की भूमिका सामने आई थी। एनआईए के द्वारा जिस तरह से पिछले दिनों करवाई की थी उसको देखते हुए पीएफआई से जुड़े हुए लोग अलग अलग क्षेत्रों में जाकर गिरफ्तारी के विरोध में भड़काने का काम कर रहे थे। उसी को देखते हुए अब्दुल सईद, दानिश, यूसुफ और मौलाना नामक कार्यकर्ताओं पर इंदौर पुलिस द्वारा धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है। पकड़े गए आरोपियों के केरल कनेक्शन को भी पुलिस खंगाले में जुटी है। वही जवाहर मार्ग स्थित पीएफआई के कार्यालय पर एतिहात के तौर पर पुलिस लगा दी गई है।