जहां गौमाता को पूजा जाता है, वहां जिंदगी और मौत से लड़ते मवेशियों की हालत देखिए...

7/27/2022 3:36:26 PM

भोपाल(विवान तिवारी): यूं तो देश भर में गौ माता की पूजा होती है और हमेशा उन्हें सर्वोपरि माना भी गया है मगर राजधानी भोपाल(Bhopal) में होशंगाबाद रोड (hoshangabad road) पर खुले में 20 से भी ज्यादा आवारा मवेशियों को घूमते देखकर आपकी भी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। बीते देर रात करीब 2:00 बजे के आसपास भारी संख्या में बेजुबान मवेशी रास्तों में इधर-उधर भटकते पाए गए। वैसे भी होशंगाबाद रोड में रात भर भारी-भरकम गाड़ियां चलती रहती है और आए दिन सड़क दुर्घटना की खबरें भी आती रहती हैं। यही नहीं कई बार वाहनों से टक्कर की वजह से कई पशुओं और लोगों के मौत होने की खबरें भी आती रहती है। बावजूद इन सबके इन मवेशियों को खुले में ऐसे ही सड़कों पर इनके मालिक छोड़ दिया करते हैं और यह बेजुबान मवेशी पूरी रात जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करते दिखाई पड़ते हैं।

इस रोड पर आए दिन होती रहती है सड़क दुर्घटनाएं, बीते वर्ष 110 की स्पीड ने ली थी 4 की जान


राजधानी भोपाल के होशंगाबाद रोड से आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबरें आती रहती हैं। बीते वर्ष ही एक दुर्घटना हुई थी जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। यह भीषण एक्सीडेंट भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में होशंगाबाद रोड पर सुरेन्द्र लैड मार्क के सामने हुई थी। ऐसा बताया जा रहा था कि रात करीब तीन बजे 110 की रफ्तार से जा रही कार टाइल्स से भरे ट्रक में पीछे की तरफ घुस गई थी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रक के पिछले पहिए हवा में उठ गए थे। वहीं कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। गाड़ी में सवार सभी लोग बुरी तरह से कुचल गए। इस प्रकार की कई बड़ी बड़ी सड़क दुर्घटनाओं में अब तक कई लोगों की जानें जा चुकी हैं और आए दिन छुटपुट लोग घायल भी होते रहा करते हैं। ऐसे में जिस प्रकार से रात के समय में इतनी बड़ी संख्या में मवेशी घूम रहे हैं यह किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देने जैसा ही है और सबसे बड़ा सवाल ये पैदा होता है को आखिरकार इन सब का जिम्मेदार कौन?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News