शिवपुरी के कोलारस कस्बे की कॉलोनी में निकला जहरीला सांप, सर्प मित्रों ने किया रेस्क्यू

Monday, Oct 21, 2024-12:45 PM (IST)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले कोलारस कस्बे की कॉलोनी में रविवार की रात को 4 फीट का एक जहरीला सांप निकला, आपको बता दें कि यह सांप पिछले चार दिनों से कॉलोनी में देखा जा रहा था। जिससे कॉलोनी में रहने वाले लोगों में काफी दहशत का माहौल था सांप की प्रजाति रसेल वाइपर थी कोलारस रेलवे स्टेशन रोड़ पर ठाकुर बाबा कॉलोनी के रहने वाले विजय का कहना है कि यह सांप चार दिनों से कॉलोनी में दिखाई दे रहा था।

PunjabKesari लोगों को देखकर सांप झाड़ियों में गायब हो जाता था। रविवार की रात को कॉलोनी में फिर सांप दिखाई दिया जिसकी सूचना तत्काल बदरवास में रहने वाले सर्प मित्र संदीप और दिनेश चंदेल को दी गई, इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू किया गया। सर्प मित्र संदीप और दिनेश ने बताया है कि सांप की लंबाई 4 फीट है और इसकी प्रजाति रसेल वाइपर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News