10 हजार के इनामी फरार बदमाश को कट्टे के साथ जबलपुर से किया पुलिस ने गिरफ्तार, कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना का है गुर्गा
Sunday, Oct 12, 2025-02:37 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान): भोपाल में ऐशबाग पुलिस ने 10,000 हजार के इनामी फरार बदमाश शुभम राय को कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है ।पिछले दिनों शुभम ने एक युवक पर फायर किया था। दहशत फैलाने वाले शुभम को पुलिस ने जबलपुर से गिरफ्तार किया।
शुभम राय कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना का गुर्गा
शुभम राय कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना का गुर्गा बताया जा रहा है । उसका उस्मान नाम के युवक से लेनदेन के चलते विवाद हो रहा था। उस्मान ने हमले से एक दिन पहले का वीडियो जारी करके जान का खतरा बताया था। वहीं आपको बता दें कि मुख्य आरोपी शुभम राय उर्फ भूरा पहले से ही 3 अपराधों में फरार चल रहा था । लिहाजा अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

