Tik Tok में वीडियो बनाना चोर को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Thursday, Aug 01, 2019-12:35 PM (IST)

रतलाम: रतलाम GRP थाने में एक अजीब मामला सामने आया है। टिक-टॉक की लत ने एक शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। इस गिरोह का सरगना अब जेल के अंदर है। इस चोर का नाम मुकेश है जो अपनी पूरी गैंग के साथ गाजियाबाद से नेटवर्क चला रहा था।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Ratlam News, Ujjain News, Tik Tok, Vicious thieves, GRP, arrested, steals in trains

बताया जा रहा है कि चोरों का यह गैंग मुंबई से दिल्ली के बीच रेल यात्रियों का अपना शिकार बनाता था। ये बदमाश यात्रियों के मोबाइल और सामान पर हाथ साफ कर फरार हो जाते थे। मुकेश को टिकटॉक की लत थी। गिरोह का सरगना मुकेश हर बार यात्रियों से चुराए हुए मोबाइल से ही अपने टिक टॉक वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर देता था, और उसकी इसी आदत उसे ले डूबी। पुलिस को मुकेश के टिक-टॉक वीडिया पर शक हुआ और फिर सायबर सेल ने जांच की तो टिक-टॉक प्रेमी चोर की सारी हकीकत सामने आ गई।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Ratlam News, Ujjain News, Tik Tok, Vicious thieves, GRP, arrested, steals in trains

बता दें कि मुकेश और उसके चोर गिरोह के खिलाफ उज्जैन और रतलाम में GRP थाने में 5 से 6 मामले दर्ज हैं। बहरहाल रतलाम GRP आरोपी मुकेश से पूछताछ कर अन्य आरोपियों का भी पता लगाने में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News