ATM कार्ड की अदला बदला कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

Monday, Jul 11, 2022-01:57 PM (IST)

जेपी एक्का (अम्बिकापुर): सरगुजा पुलिस (surguja police) ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह (interstate fraud gang) के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस (police) ने इनके कब्जे से देशी पिस्टल, मैग्जीन समेत जिंदा कारतूस और साढ़े तीन लाख रुपए नकदी बरामद किए हैं। बीते दिनों अंबिकापुर में लगातार एटीएम (ATM) पर कार्ड अदला बदली कर ठगी की वारदात घटी थी। जिसकी शिकायत मिलने पर सरगुजा एसपी (Surguja sp) ने आलाधिकारियों को संयुक्त टीम गठित करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिए थे। 

वारदात को अंजाम देने से पहले करते थे रैकी 

पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) के आधार पर मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि वारदात करने से पहले बदमाशों द्वारा रैकी की जाती थी। वहीं आरोपियों की पहचान होने पर 16 सदस्यीय सरगुजा पुलिस द्वारा गठित टीम ने बिहार और झारखंड (bihar and jharkhand) से आरोपियों को धरदबोचा। 

न्यायिक हिरासत में भेजे गए सभी आरोपी 

एसपी भावना गुप्ता (sp bhavna gupta) ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में जिले के 8 प्रकरणों सहित संभाग के 20 मामलों का खुलासा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News