MP News: लुटेरी दुल्हन गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश, शादी के चार दिन बाद नगदी लेकर हो गई थी फरार

Wednesday, Aug 07, 2024-11:39 AM (IST)

सीहोर। (अमित शर्मा): बुधनी के भेरुंदा पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश कर दिया है, लुटेरी दुल्हन और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि विपिन पंडित हालियाखेड़ी के रहने वाले हैं। विपिन की शादी उधमसिंह यदुवंशी निवासी छिदगांव मोजी के माध्यम से रामसिंह पंवार निवासी किसान मोहल्ला भैरुंदा हाल मुकाम बड़नगर जिला उज्जैन की पुत्री सपना शर्मा से 26 अप्रेल 2024 को देवास के लक्ष्मीनाराय़ण मंदिर में हुई थी।

शादी से पहले ही सपना और उसके पिता ने करीबन 15 हजार रुपए कपड़े के मांग लिए थे, और बहाना बनाकर मंडप में 50 हजार रूपए लिए थे और सपना को लेने आए पिता को इलाज के लिए 90 हजार रुपए दे दिए, जिसे लेकर इंदौर चली गई थी। जब सपना से वापस आने को कहा तो वह आज कल कह कर टाल रही थी।

PunjabKesari     जिस के बाद फरियादी विपिन को पता चला कि उसके साथ सपना व अन्य लोगों द्वारा झूठी शादी कर धोखाधड़ी कर करीबन एक लाख 65 हजार रुपए व गहने कुल कीमत 2 लाख से अधिक लेकर फरार हो गए हैं। उक्त आवेदन पर थाना भैरूंदा ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर सपना शर्मा (उर्फ साजिया) के साथ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News