सफलता: पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 9 बाइकें सहित 3 बदमाश पकड़े

3/23/2021 1:18:18 PM

होशंगाबाद: मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए वाहन चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसमें गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार करने के साथ साथ उनके द्वारा चोरी की गई 3 वाहनों सहित 9  बाइकें बरामद की। जिनकी कीमत 6.4 लाख रुपए के करीब है। बता दें कि पुलिस की इस कार्रवाई से चोरो में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक 22 मार्च को कोतवाली शहर में पुलिस ने एक विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान उन्होंने बिना नंबर की मोटरसाइकिल को पकड़ा है। जिसे आकाश उर्फ कालीचरण और रामगोपाल उर्फ डालडा चला रहे थे। जोकि सेमरी हरचंद के रहने वाले हैं।

पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि यह बाइक चोरी की है। इतना ही नहीं पुलिस पूछताछ में एक और वाहन चोर सुकेश उर्फ छोटू ने भी चोरी की बात कबूली है यह तीनों होशंगाबाद के विभिन्न स्थानों से बाइकें चोरी करते थे। कोतवाली संतोष चौहान ने बताया कि 1 मार्च से  विशेष  वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बिना नंबर की  गाड़ियों को रोक कर चेक किया जा रहा है  जिसके बाद  थाने में लाकर बाइक का वेरिफिकेशन किया जाता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

kirti

Recommended News

Related News