नशे के लिए इस्तेमाल कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद, पुलिस गिरफ्त में आरोपी

10/17/2019 5:08:13 PM

सिंगरौली (अनिल सिंह): चितरंगी पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़ी मुहिम के चलते अवैध तरीके से दवाइयों की सप्लाई का पर्दाफाश किया है। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने गांव पिड़रिया ढूहा पहाड़ मेन रोड पर चेकिंग के दौरान पिकअप को रोका, जिसमें करीब 480 नग खासी की दवाओं के जब्त किए हैं। इस दौरान पुलिस ने आरोपी ईश्वर प्रसाद जायसवाल उर्फ बब्बू पिता बद्री प्रसाद जायसवाल निवासी मिसिरगवा थाना गढ़वा को गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Singrauli News, Chitrangi Police, illegally supplying medicines, Cuff syrup containing Kodina (Corex), Police, Girpatar, Madhya Pradesh Drug Control Act Act

पूछताछ के मुताबिक कफ सिरप कोडीना युक्त (कोरेक्स) की शीशियां जो नशे के लिए इस्तेमाल होती है, उसे बेचने के मकसद से देवसर ले जाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस ने बिना नंबर की पिकअप गाड़ी को भी जब्त कर लिया है और आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 301/19 धारा 5/13 मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News