कार में ले जा रहे थे विस्फोटक सामग्री, दो गिरफ्तार, 600 सेल के साथ ब्लास्ट करने वाली मशीन जब्त

Wednesday, Jan 22, 2025-12:07 PM (IST)

दमोह। (इम्तियाज़ चिश्ती): मध्य प्रदेश की दमोह पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ा खुलासा किया है। एक कार में अवैध विस्फोटक सामग्री लिए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दमोह पुलिस कप्तान श्रुत कीर्ती सोमवंशी के निर्देशन में अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए सिटी कोतवाली आंनद राज की टीम ने की। मामले का खुलासा सिटी कोतवाली में डीएसपी भावना डांगी ने किया। जिले भर में दमोह पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है।

PunjabKesari इसी कड़ी में अवैध विस्फोटक सामग्री के विरुद्ध कार्रवाई की गई, यह विस्फोटक दमोह नगर के सीता बाली क्षेत्र में दो आरोपी नीलेश विश्वकर्मा और सतीश विश्वकर्मा दोनों निवासी रोन कुमरई थाना गढ़ाकोटा के कब्जे से जब्त किया गया। साथ ही दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार किया। जिनके पास से डायनामईट के कुल 600 सेल, तीन डोरी के बंडल,एक ब्लास्ट करने की मशीन,10 कैफ, 2 बिट, एक लोहे की रोड ड्रिल मशीन सहित कुल 48600 रूपये और एक चार पहिया वाहन से जब्त हुआ। जिसकी कीमत करीब दो लाख की बताई जा रही है। 

PunjabKesariसंदेहियों पर विस्फोटक अधिनियम की दंडनीय धाराओं  सहित कोतवाली में अपराध क्र. 78/2025 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 52 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जिसका खुलासा दमोह पुलिस ने मीडिया के सामने किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News