सिवनी में बोरवेल मशीन में घुसा अजगर, कड़ी मशक्कत के बाद किया गया रेस्क्यू
Wednesday, Jan 15, 2025-03:33 PM (IST)
सिवनी। (अब्दुल काबिज खान): मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में बोरवेल मशीन (ट्रक) के स्टेरिंग के बाजू में डिक्की में ड्राइवर को एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। जब ड्राइवर ने अजगर को देखा तो वह डर के मारे चीख पड़ा। जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद अजगर के ट्रक में घुसने की सूचना स्नैक कैचर प्रवीण तिवारी को दी गई।
जिसके बाद स्नैक कैचर प्रवीण तिवारी ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया। अजगर लगभग 6 से 7 फीट लंबा और नौ से दस किलो वजनी था। गनीमत की बात रही कि अजगर ने ड्राइवर सहित कंडेक्टर पर अटैक नही किया। अजगर को सुरक्षित निकालने के बाद उसे प्राकृतिक आवास जंगल में छोड़ दिया गया है।