रतलाम पुलिस ने 10 लाख की ड्रग्स के साथ चार तस्कर पकड़े, पूछताछ जारी

Monday, Oct 21, 2024-07:29 PM (IST)

रतलाम। मध्य प्रदेश की रतलाम की जावरा पुलिस ने सोमवार को चार ड्रग्स तस्करों को पकड़ा है, आपको बता दें कि पकड़े गए तस्करों में एक राजस्थान के झालावाड़ का रहने वाला है। इनके पास से पुलिस को 75 ग्राम एमडी ड्रग्स और 20 ग्राम स्मैक मिली है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है। जावरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चार आरोपियों को पकड़ा गया है आरोपियों के पास से एक बिना नंबर की बाइक भी मिली है।

 मामले का खुलासा करते हुए जावरा पुलिस ने सोमवार को बताया है कि चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है चारों आरोपियों से अभी पुलिस पूछताछ कर रही है और पता लग रही है कि अवैध मादक पदार्थ यह आरोपी आरोपी कहां से लेकर आए थे और किसे देने जा रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News