तेज रफ्तार कार की छत पर बैठकर स्टंट करने वाले स्टंटबाजों को पुलिस ने पकड़ा, कान पकड़कर बोले कभी नहीं करेंगे ऐसी गलती....
Friday, Dec 01, 2023-02:29 PM (IST)

उज्जैन। (विशाल सिंह) शहर के मुनीनगर से इंदौर रोड़ क्षेत्र में कार से स्टंट बाजी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। उज्जैन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों ने कान पकड़कर माफी मांगी और कहा कि अब कभी भी इस तरह की गलती नहीं करेंगे। उज्जैन में सोशल मीडिया पर कार में सवार कुछ युवकों द्वारा स्टंट बाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।
बता दें कि मामला संज्ञान में आने के बाद यातायात पुलिस ने निहाल सिंह निवासी खजराना इंदौर को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली थी। घटना के बाद से ही कार चालक निहाल सिंह का भाई रतन सिंह जो कार लेकर गया था वह फरार था। यातायात थाना प्रभारी दिलीप परिहार ने बताया कि उज्जैन में सड़कों पर कार से खतरनाक स्टंट दिखाने वाले मुख्य आरोपी रतन सिंह को गिरफ्तार कर उज्जैन लाया गया और चालानी कार्रवाई की गई। स्टंट दिखाने वाले तीनों युवकों ने कान पकड़कर माफी मांगी और कहा कि जीवन में कभी स्टंट नहीं दिखाएंगे और इस तरह की गलती नहीं करेंगे।