पैसे पांच गुना करने का लालच देकर ठगी करने वाली महिला को सिंगरौली पुलिस ने पकड़ा

Sunday, Feb 09, 2025-10:37 AM (IST)

सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली में बरगवां थाने की पुलिस ने एक ऐसी महिला ठग को गिरफ्तार किया है जो पैसे पांच गुना बढ़ाकर वापस लौटाने की बात कहकर लोगों से ठगी करती थी. गिरफ्तार आरोपी महिला का नाम स्यादा खातून है। पुलिस को आरोपी महिला के पास से 2150 रुपए नगद भी मिले हैं। गिरफ्तार महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वह ठगे हुए पैसों को दूसरे खातों में जमा कर देती थी। महिला ने जिले में कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।

PunjabKesariपुलिस का व्हाट्सएप ग्रुप बना मददगार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने बताया कि बरगवां पुलिस ने साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है. बरगवां पुलिस को महिला द्वारा ठगी किए जाने की सूचना इसी ग्रुप के माध्यम से मिली थी।

बरगवां के चिनगीटोला निवासी छोटे मोहम्मद (60 वर्ष) से ठगी करने वाली महिला ने 20 हजार रुपए लिए थे. रुपए देने के एक सप्ताह के बाद जब पीड़ित छोटे मोहम्मद ने पांच गुना बढ़े हुए रुपए वापस मांगे तो महिला ने टाल मटोल करना शुरू कर दिया.इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से महिला की शिकायत की.फिलहाल बरगवां पुलिस ठगी की गई राशि का पता लगाने में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News