इजराइल दंपति के साथ चोरी करने वाली गैंग जीआरपी पुलिस ने पकड़ी

Friday, Feb 07, 2025-12:45 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में जीआरपी ने चलती ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 4 लाख से ज्यादा का माल बरामद किया है, जिसमें नगदी, लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान शामिल हैं। इसी गैंग ने बीते दिनों ओंकारेश्वर में इजरायली दंपती के साथ चोरी की वारदात की थी तबसे खंडवा पुलिस भी उनकी तलाश में लगी थी।

जानिए कैसे पकड़े गए आरोपी

जीआरपी खंडवा को लगातार मिल रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक रेल राहुल कुमार लोढ़ा और उप पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह कुल्हारा के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई थी। प्लेटफार्म नंबर 6 (भुसावल छोर) पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चार संदिग्धों को घेराबंदी कर दबोच लिया। जांच के दौरान, सीसीटीवी फुटेज से उनकी संलिप्तता की पुष्टि हुई।

PunjabKesari
पुलिस की कार्रवाई और टीम का सराहनीय योगदान

गिरोह की गिरफ्तारी में निरीक्षक एम.पी. ठक्कर, सउनि एम.एस. चौहान, सउनि शेख मकसूद, प्र. आर. सोमनाथ मौर्य, आर. कृष्ण कुमार पटेल सहित कई पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। खंडवा जीआरपी की इस कार्रवाई से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। फिलहाल चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, शुक्रवार को मांधाता पुलिस इनका रिमांड लेकर पूछताछ करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News