Betul News: भोपाल भैंस चुराकर ले जा रहे चोरों को पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ में हुए कई खुलासे..

Wednesday, Aug 21, 2024-11:49 AM (IST)

बैतूल। मध्य प्रदेश की बैतूल पुलिस ने भैंस चोरी करने बाली गैंग को पकड़ लिया है, इस गैंग के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है चार अन्य लोग फरार हैं, घोड़ाडोंगरी पुलिस की पशु तस्करी के एक मामले में की गई कार्रवाई के बाद यह आरोपी पकड़े गए हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन भैंसे भी बरामद की हैं, घोड़ाडोंगरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 अगस्त को थाने पर भैंस चोरियों की दो शिकायत आईं थी इस बीच घोड़ाडोंगरी पुलिस ने भैंसों का परिवहन कर रहे तीन लोगों को पकड़ा था।

PunjabKesariसारणी पुलिस ने जब इसकी जानकारी ली और फरियादियों को चोरी गई भैंस दिखाई गईं तो खुलासा हो गया कि यह भैंस कुलगांव और शोभापुर से चोरी हुई हैं। बताया जा रहा है आरोपी भैंस को बेचने के लिए भोपाल जा रहे थे आशंका है कि यह गैंग घर के बाहर बंधी हुई भैंसों को चुराती है और उसके बाद बेच देती है, पुलिस अभी इन आरोपियों के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News