दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस आरक्षक की मौत, छतरपुर से महोबा लौटते वक्त हुआ हादसा
Monday, Feb 08, 2021-07:37 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के कुर्राहा के पास सागर कानपुर नेशनल हाईवे पर एक बाइक सवार आरक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। उत्तरप्रदेश पुलिस के आरक्षक छतरपुर से महोबा की तरफ जा रहे थे। इस बीच ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पुलिस आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी को मामूली चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के कुर्राहा के पास आज सुबह 7:30 बजे महोबा से छतरपुर की ओर परीक्षा देने जा रहे थे। उत्तरप्रदेश पुलिस का आरक्षक विनय प्रताप सिंह पिता नरेंद्र सिंह निवासी सतारी बोरा थाना कुलपहाड़ अपनी बाइक से अपने साथी राजेश अहिरवार के साथ छतरपुर की ओर जा रहा था। तभी छतरपुर की ओर से महोबा की ओर जा रहे एक अज्ञात ट्रक ने तेज रफ्तार में बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार पुलिस आरक्षक विनय प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साथी राजेश अहिरवार को मामूली चोटें आई हैं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गढ़ीमलहरा थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंची आरक्षक की पहचान की और शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पूरे मामले में गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी रवि उपाध्याय का कहना है, कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, और अज्ञात ट्रक एवं ड्राइवर की तलाश की जा रही है।